पर्यटकों से बदतमीजी करना अब पड़ेगा भारी, विधेयक में संशोधन कर किया पारित, लगेगी गैर जमानती धारा

By: Ankur Tue, 14 Sept 2021 12:19:37

पर्यटकों से बदतमीजी करना अब पड़ेगा भारी, विधेयक में संशोधन कर किया पारित, लगेगी गैर जमानती धारा

अक्सर देखा जाता हैं कि पर्यटकों को लोगों के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता हैं जिससे राजस्थान की छवि धूमिल पड़ती हैं। ऐसे में पर्यटन का व्यवसाय विकास की गति पकड़े, राजस्थान की आन-बान-शान की अच्छी अनुभूति लेकर पर्यटक वापस लौटें और उनके साथ दुर्व्यवहार को रोका जाए, इसी उद्देश्य से वर्ष 2010 में विधेयक लाया गया था। उसमें सजा जमानती है या गैर जमानती, ये अंकित नहीं था, इसलिए विधेयक में संशोधन किया गया।

राज्य विधानसभा में सोमवार को राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (संशोधन) विधेयक 2021 पारित कर दिया गया। इस संशोधन के बाद अब पर्यटकों से दुर्व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सकेगी। अब यह संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आ गया है। पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में विधेयक प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस संशोधन में धारा 27-क जोड़ा गया है। अब इसमें होने वाले अपराध संज्ञेय और जमानतीय होंगे। वहीं, धारा 13 की उपधारा 3 में अपराध की पुनरावृत्ति होने पर धारा 13 की उपधारा 4 में यह गैर जमानतीय होगा।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : नामी लोगों की हूबहू आवाजें निकाल करता था ठगी, 100 से ज्यादा को शिकार बना ऐंठे करोड़ों रूपये

# IPL-14 : RCB के डिविलियर्स बहा रहे हैं पसीना, चाहर ने की धोनी की तारीफ, विलियमसन की प्रेक्टिस शुरू

# पाकिस्तान : आर्थिक तंगी के बीच PCB की घोषणा, 250% तक बढ़ाई क्रिकेटर्स की सैलेरी

# राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिन होगी तेज बारिश; गुजरात के राजकोट में कार सवार कारोबारी ड्राइवर समेत नदी में बहे

# कोहली ने टेस्ट स्थगित होने को बताया दुर्भाग्यशाली, कुलदीप ने KKR प्रबंधन पर उठाए सवाल, प्लेसिस चोटिल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com